संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के ग्राम महलई में दबंगों द्वारा गांव के बीचो-बीच बने तालाब पर कब्जा किया हुआ है जिसके चलते नालियों का पानी तालाब तक नहीं पहुंचता है जिससे गांव में भारी समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने तालाब से दबंगों का कब्जा हटाने तथा तालाब की सफाई करने की तहसील प्रशाशन से मांग की
बताते हैं कि उक्त तालाब पर पूर्व प्रधान तथा अन्य लोग कब्जा किए हुए ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस, एसडीएम आदि से लगातार शिकायतें की जा रही है मगर अभी तक ग्रामीणों की इस भीषण समस्या का निदान नहीं हुआ है गांव के ही प्रताप सिंह, सुनील कुमार, रामवीर, रमेश चंद, श्री दयाल, रामप्रकाश, अमर सिंह ,लाखन सिंह, रामसेवक आदि लोगों ने बताया कि इस अतिक्रमण के चलते गांव की नालियों का पानी तालाब तक नहीं पहुंचता है खासतौर से बरसात के दिनों में नालियों में घुटना घुटना तक पानी भर जाता है इससे मकान भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। ग्रामीणों ने इस संबंध में 4 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह से पुनः मिले और उन्हें इस भारी समस्या से अवगत कराया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की जाएगी और ग्रामीणों की भीषण समस्या का निदान कराया जाएगा
Comments
Post a Comment