ब्यूरो संवाददाता
इटावा: फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के
सैफई रोड पर बिचपुरीखेड़ा के पास एक ज्वैलर्स की दुकान के मंगलवार की रात अज्ञात
बदमाशों ने बेल्चे आदि से ताले व शटर तोड़ दिए। जिसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखी
तिजोरी तोड़कर उसमे रखे सात-आठ लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर
हो गए। सुबह ज्वैलर्स की दुकान के ताले टूटने की वारदात से इलाके भर में हड़कम्प मच
गया। सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारिायें ने डॉग व फॉरेसिंक टीम की मदद से जांच
पड़ताल कराकर चोरों के प्रिंगर व फुट प्रिंट जुटाए गए लेकिन फिर भी चोरों का कोई
सुराग नहीं लग सका।

प्रभु का अड्डा शांति कालोनी के रहने
वाले धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश बाबू की बिचपुरी खेड़ा में एसएस ज्वैलर्स के नाम
से सर्राफ की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार की देर शाम
सात बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे। देर रात चोरों ने दुकान में लगे शटर व तालों को
तोड़कर अंदर रखी तिजोरी तोड़ डाली और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार
हो गए। बुधवार की सुबह पौने पांच बजे उनकी दुकान के ऊपर बने कमरे में रह रहे
किरायेदार व मकान मालिक उमाशंकर ने फोन करके सूचना दी कि दुकान के ताले टूट गए
हैं। इस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचा तो दुकान में लगे ताले व शटर खुला पड़ा था।
फ्रेंड्स कालोनी पुलिस भी मौके पर आ चुकी थी। पीड़ित सर्राफ दुकानदार धर्मन्द्र ने
बताया कि दुकान में अंदर घुसकर देखा तो तिजौरी भी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे लगभग
चार पांच किलो चांदी के जेवरात जिसमें करधनी, तोड़िया, बिछिया व 25 ग्राम सोने के
आभूषण अंगूठी, नाक फूल व कान की बाली गायब थी। चोरी गए जेवरातों की कीमती लगभग आठ
लाख रुपए होगी।
Comments
Post a Comment