ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारतीय संस्कृति की पोषक भारत विकास परिषद इटावा तुलसी की महिला टीम द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल सराय दयानत में तीज महोत्सव का अयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य व महिला संयोजिका रश्मि यादव के संयोजन में भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ। उपस्थित महिला सदस्यों को दो टीम में बांटकर अंताक्षरी के अलग-अलग राउंड करवाए गए। सखियों में अंताक्षरी के उपरांत तंबोला खेल करवाया गया। निकट पार्क में सभी ने झूले का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि सुमन यादव ने भोजपुरी गीत हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया सवनवा में झूले राधा रानी आंगनिया में गीत गाया, अपर्णा दुबे ने रघुवर झूल रहे अपनी उमंग सिया जी के संग में गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि मंजू भदौरिया ने सभी सखियों के साथ झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर गीत गाया शुची पांडे ने भोजपुरी झलुआ बन्द करो वनवारी हम घर मारी जावे ना कजरी गीत गाया। तत्पश्चात उपस्थित महिला सदस्यों को हंसी, मजाक, मस्ती से भरपूर खेल करवाए गए । जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। सभी खेलों में विजेता रहे सदस्यों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रीतम खन्ना ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचने वाले सदस्यों को लक्की कूपन दिए गए थे , जिसका परिणाम ड्रा द्वारा निकाला गया। तीज महोत्सव में शीला सिंह, मंजू सिंह, रचना चौहान, बौबी वर्मा, आशा अग्निहोत्री, मंजू सिंह, वर्षा दुबे, विमला, शुची पांडे, अंजू चौधरी, सुशीला राजावत, अपर्णा दुबे, मिथिलेश, सीमा श्रीवास्तव सहित तुलसी परिवार की सभी उपस्थित महिलाओं ने तीज महोत्सव के अवसर पर राजस्थानी व हरियाणवी गीतों पर नृत्य कर तीज महोत्सव के इस आयोजन का खूब आनंद लिया ।
Comments
Post a Comment