ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इकदिल इलाके में रविवार सुबह कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। औरैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर समेत चार सवारियां घायल हो गयीं। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
इकदिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पश्चिमी तिराहा रविवार सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब सवारियों से भरा एक ऑटो बकेवर की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था। ऑटो में लगभग सात लोग सवार थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया जिससे उसमे बैठी सवारियां हाइवे पर उछलकर जा गिरीं। चालक डंपर से उन्हें कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वही चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच जाने से आसपास रहने वाले लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना पाकर इकदिल थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी और शवों को कब्जे में लेकर आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल इटावा भिजवाया। मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय असलम खां पुत्र हकीम खां निवासी भराव थाना फफूंद जिला औरैया, विजय निवासी गौतमपुरा बकेवर व 20 वर्षीय पीयूष दुबे पुत्र ब्रजेश दुबे निवासी इकघरा उरेंग बकेवर के रूप में होने पर उनके शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
Comments
Post a Comment