ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जायंट्स मैत्री सदस्य श्रीमती डॉ श्रेता तिवारी एवं श्रीमती पूनम शर्मा के संयोजकत्व में सुन्दरपुर मोड़ स्थित मधुवन वाटिका उत्सव गार्डन में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। सभी मैत्री सदस्यायें व अथितिगण सावन के सोलह श्रृंगार में उपस्थित हुईं।हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति में श्रावण मास का अद्वितीय स्थान है झूलों पर झूलती सखियों के गीत मल्हार व बारिश की फुहार के सुहाने मौसम में गीत, संगीत,नृत्य व विभिन्न खेलों के संगम के हर्षोल्लास मय तीज के उत्सव में सभी सदस्य व अतिथि आनन्दमय हो उठे।
बारिश की हल्की हल्की फुहार,ये सावन की बहार,
सखियों संग झूमे आओ, आया है तीज का त्यौहार।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इटावा की पत्नी श्रीमती श्वेताम्बरी राय रही जिन्होंने समयानुकूल बहुत ही सुंदर सावन गीत प्रस्तुत किया।मैत्री सदस्य सर्व श्रीमती डॉ तृप्ति यादव,दीप्ति मित्तल, शीतल माहेश्वरी, नीतिमा गुप्ता, ममता केसरवानी तथा वर्षा चौबे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गये जिनमे मैत्री सदस्यायों ने सहभागिता की एवं श्रीमती नीलिमा जैन व सीमा सिंह विजयी रहीं। कार्यक्रम में सभी सदस्यायों ने मस्ती भरे गीतों पर जमकर थिरकीं व लज़ीज़ व्यञ्जनों का आनन्द लिया।मैत्री की वरिष्ठ सदस्य सर्व श्रीमती सत्यभामा सिंह, राजश्री वर्मा, कमलेश यादव, रमा यादव और विभा मित्तल ने जायंट्स बहिनों व अन्य सदस्यों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मैत्री अध्यक्ष ने सभी को कार्यक्रम में सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment