ब्यूरो संवाददाता
इटावा: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जनपद वासियों की वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा जिसका आरंभ जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय करेंगे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन और जिला मंत्री इकरार अहमद ने सभी व्यापारी वर्ग और जनपद वासियों से अपील कि है कि 01अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे के. के.महाविद्यालय में लगने वाले शिविर में अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएं और सभी मतदेय स्थलों पर यह कैंप 7 अगस्त, 21 अगस्त व 3 सितंबर 2022 को जिला अधिकारी द्वारा लगवाए जाएंगे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस मुहिम में सभी से सहयोग की अपील करता है और अधिक से अधिक लोगों से गुजारिश करता है कि अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएं जिससे आगे आने वाले चुनाव में फर्जी मतदान को रोका जा सके।
Comments
Post a Comment