ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद में जिलाधिकारी अविनाश राय ने अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेट व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा आदि के साथ एक बैठक की जिसमे उन्होंने कहा कि शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिये कार्ययोजना तैयार करें। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री राय ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रो के जल भराव की समस्या का तीन श्रेणीयों में एक बुकलेट तैयार करे, जिसमें प्रथम श्रेणी जहां कुछ घण्टे जल भराव रहता है, द्वितीय जहां जल भराव होने की दशा में संसाधनों का प्रयोग किया जाता है तथा तृतीय जहां पर लंबे समय तक जल भराव की समस्या बनी रहती है और उसके निस्तारण के लिए ठोस कार्यवाही क्या की जाये, जिससे कि हमेशा के लिए जल भराव की समस्या का निस्तारण हो जाये।
उन्होंने नगर पालिका परिषद, जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर ओवर फ्लो के निराकरण के लिये समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए दोनों विभाग साथ बैठक कर समस्या का स्थायी समाधान निकाले। जिन नालो के ऊपर लोगो ने कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से नाला सफाई का कार्य नही हो पा रहा है उस सम्बन्धित कब्जेदार को नोटिश देते हुए तत्काल कब्जा खाली कराते हुए नाला सफाई का कार्य कराया जाये। जितने भी नालों की सफाई का कार्य किया जा चुका है और जिसकी जांच जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया है। उन समस्त नालों की दोबारा उन्ही अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment