संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा: जनपद में रोडवेज की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के महामंत्री रमाकांत सचान ने कही। वे यहां रोडवेज बस स्टैंड परिसर स्थित संघ के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में रोडवेज की आय बढ़ाने की बेहतर प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश में नंबर एक की स्थिति पर पहुंचाया जाएगा तथा यात्रियों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। यात्रिओं की सुविधा के लिए रोडवेज कर्मी जगह पर बस को रोककर यात्रियों को बस में बैठाएंगे और फ्लाईओवर पर ऊपर से न जाकर बसस्टैंड तक छोड़ेंगे। परिवहन विभाग में महिला रोडवेज कार्मिओं को तमाम छुट्टिया नहीं मिल रहीं थी जिन्हे छुट्टी मिलने का आदेश किये जा चुके है। बैठक के दौरान मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत आश्रितों को भर्ती कराए जाने पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक बीके अग्रवाल को रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया श्री अग्रवाल ने समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कर्मचारी नेता अशोक सिंह भदौरिया, पी के पाल, फारूक मोहम्मद, कु. रेखा, अशोक दिवाकर, नीरज वर्मा, कपिल देव आदि ने भी संबोधित किया तथा बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment