संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर थाना कोतवाली सभागार में मुस्लिम समाज के मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुधवार को उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उन्होंने कहा परंपरागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाये।
सीओ अतुल प्रधान ने कहा किसी भी प्रकार की अराजकता न हो मोहर्रम के जुलूस में इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। नगर पालिका चेयरमैन सुनील कुमार जोली ने कहा पालिका प्रशासन पूरी टीम के साथ मोहर्रम के दिनों में अपनी तैयारी के साथ कार्य करेगा। व्यापार मण्डल ने कहा आपसी सौहार्द का प्रतीक है सभागार में बैठक के दौरान लोगों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं को आला अधिकारिओं के सामने रखा। मोहर्रम के लुट्टस का आयोजन देखने दूर-दूर से सभी समाज के लोग आते हैं।
इस बैठक में नगर के राजीव कुमार गुप्ता, अजेंद्र गौर, बाबू खान मुख़्तार हुसैन, युसूफ अली, दलवीर सिंह प्रवक्ता, अमीर, मो. इशाक, इमरानुद्दीन, मु. सादिक, पाक मुहम्मद, लियाक़त अली, जावेद खान, मो. जहीर, मो. दिलशाद, असगर अली समेत सभी धर्मसंप्रदाय के धर्मगुरु सभागार में उपस्थित रहे।इस दौरान उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह, सीओ अतुल प्रधान, थाना इंक्पेक्टर अब्दुल सलाम सिद्धिकी, सुनील कुमार जोली मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment