ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की
मैदानी रामलीला इस बार जोरदार ढंग से किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। श्री
रामलीला समिति की ओर से रामलीला महोत्सव के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार
सड़कों पर राम रावण दलों के बीच दर्शाया जाने वाला घमासान युद्ध 3 दिन तक चलेगा।
अजेंद्र गौर ने
बताया कि यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं किया जाता है। इसके पीछे की भी खास वजह है।
यहां पर विशालकाय रावण को क्षतिग्रस्त किया जाता है और जिसके बाद रामलीला में आए
लोग रावण के टुकड़े अपने-अपने घर ले जाते हैं। सभी की अलग अलग मान्यताएं हैं कि
जादू-टोना से बचना, घर मे किसी प्रकार का दोष समस्या का
निदान, जैसी मान्यताओं को लेकर रावण की
लकड़ियां ले जाई जाती हैं।
Comments
Post a Comment