ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगरा से इटावा, कानपुर, लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए छह दिन मुश्किल भरे होंगे। कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी को छह दिन निरस्त करने की घोषणा की है। यह घोषणा हजारों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेल खंड में रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ट्रेनों की गति व अन्य कामों के लिए बहुत जरूरी है। इस वजह से लखनऊ इंटरसिटी को 28 अगस्त से दो सितंबर तक निरस्त किया गया है। इसके अलावा 30 ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।ये ट्रेनें हुई निरस्त
रेलवे 28 अगस्त से दो सितंबर तक झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन इंटरसिटी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन ट्रेन को निरस्त रखेगा. कानपुर-उतरेटिया पैसेंजर, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेनें दोनों तरफ से निरस्त कर दी गई हैं। इसी तरह से रविवार को एलटीटी-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार कानपुर आकर निरस्त हो जाएगी। इसके साथ ही यह ट्रेन लखनऊ से रविवार को संचालित नहीं होगी। इतना ही नहीं लखनऊ-भोपाल गरीब रथ शनिवार को कैंसिल कर दी गई। यह ट्रेन रविवार को भोपाल से लखनऊ की ओर नहीं जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी की गई ट्रेनों की लिस्ट में अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस भी शामिल है जो रविवार को निरस्त रहेगी। वहीं सोमवार को लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 28 को कैंसिल कर दी गई है. जबकि गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस 30 अगस्त को निरस्त कर दी गई है। रेलवे प्रशासन इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट चेंज कर संचालन की बात कही है. ।
Comments
Post a Comment