संवाददाता : गुलशन कुमार
Etawah: शहर मैनपुरी फाटक के पास स्थित राशन डीलर सरोज यादव की राशन की दुकान न. 30 (मैनपुरी चुंगी )पर राशन लेने आये लोगों को कई दिक्ककतों का सामना करना पड रहा है राशन लेने आये लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यहाँ पर राशन देने वाला केवल एक ही व्यक्ति है
एवं बायोमेट्रिक करने वाला ,पैसे लेने वाला और राशन कार्ड इंट्री करने के लिए भी केवल एक ही व्यक्ति है जिसके कारण हम लोगों को राशन मिलने में काफी परेशानी हो रही है I यहाँ पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हैI
राशन लेने में हो रही देरी के कारण आम जन मानस में धक्का मुक्की की स्थिति बनी हुई है राशन वितरण की प्रणाली में हो रही अनियमितताओ एवं देरी की वजह से भीसड गर्मी की वजह से कभी भी कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है I
अतः शासन प्रत्येक राशन की दुकान पर राशन वितरण करने वालों की संख्या के बारे में कुछ सोचे, ताकि आम जनमानस को गर्मी के इस माहौल में आसानी से राशन मुहैया हो सके।
Comments
Post a Comment