ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दस दिन बाद बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने जलशक्ति मंत्री पहुंचे। जहाँ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की साथ ही हवाई सर्वे भी किया। चंबल व यमुना नदी में आयीं बाढ़ के 10 दिन बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग, सिंचाई, जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। विकास भवन सभागार में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी।
हमीरपुर के बाद इटावा चकरनगर तहसील क्षेत्र के भरेह, हरौली बहादुरपुर समेत कई गांव का मंत्री ने हेलीकाप्टर के जरिए सर्वे किया। जिसके बाद मंत्री का हेलीकाप्टर शाम 4 बजे पुलिस लाइन उतरा। जहां से वह सीधे विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित जिला प्रशासन के बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से बात कर सरकार द्वारा हर संभव मदद किए जाने का भरोसा भी दिलाया। बाढ़ के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद, डीएम अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एडीएम औरैया रेखा एस चौहान, एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment