Skip to main content

Etawah News: सांसद ने आला अधिकारीयों संग की राहत कार्यो की समीक्षा

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा के लिये जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद प्रो कठेरिया ने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्यो की जानकारी ली।

सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य कागजो तक सीमित न रहे बल्कि सही पीड़ित तक राहत पहुंचनी चाहिए सांसद ने कहा की पिछले साल आई बाढ़ में सैकड़ो प्रभावितों को राहत उपलब्ध नही हो पाई थी जबकि शासन राहत पहुचाने का दावा कर रहा था, उन्होंने कहा इस साल ऐसा नही होना चाहिए।

सांसद प्रो कठेरिया ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लगभग 1400 ग्रामीणों को अभी तक सुरक्षित स्थानों तक पहुचा दिया गया है, और उनके रहने, खाने पीने का प्रबंध कर दिया गया है, प्रभावित इलाकों में रोशनी के लिये जेनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा को 28 सितम्बर को कानपुर विश्वविद्यालय में मिलेगा गोल्ड मेडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वे दीक्षांत समारोह में जसवंतनगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा "किषी शाक्य" पुत्री चंद्रपाल सिंह शाक्य  निवासी ग्राम निलोई  को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत  समारोह आगामी 28 सितंबर को कानपुर में आयोजित होगा।           यह जानकारी शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू यादव ), प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव  ने दी। प्रबंधक जी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सूची में चयनित होने  पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र संजय कुमार ने  बताया है कि किषी शाक्य ने एम.ए.शिक्षा शास्त्र विषय सर्वोच्च अंक प्राप्त कर   यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करके शिवपाल सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है।  महाविद्यालय में इस उपलब्धि मिलने से बहुत ही गौरांवित  हुआ ।     किषी शाक्य ने कुल मिलाकर 2...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : एक बच्चे की माँ घर से हुई फरार, पति ने लगाई न्याय की गुहार

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : कहते है इश्क,मुश्क कब किस पर परबान चढ़ जाये पता ही नहीं चलता है, ऐसा ही एक मामला जनपद इटाबा के  पुरानी ईदगाह चौराहा में देखने को मिला है. बताया जाता है इसी मोहल्ले के निवासी गौतम कुमार पुत्र स्व राम शंकर की शादी 26.4.22 को अमृता पुत्री शिवप्रसाद भारती निबासी कोपा जिला छपरा बिहार से हुई थी.जिनसे एक पुत्र उम्र लगभग डेढ़ वर्ष का अंश नाम का पैदा भी हुआ था. गौतम कुमार का कहना है कि हमारी पत्नी अमृता झगड़ालू किस्म की थी.बो किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. बात बात पर झगड़े पर अमादा रहती थी.अकेले में फोन से किसी से बात करतीं रहती थी पूछने पर बताती भी नहीं थी लड़ाई झगड़ा अलग से करती थी.गौतम कुमार ने बताया कि दिनांक, 26.6.2024 को सुबह ज़ब हम अपने फूफा जी स्टेशन छोड़ने के बाद घर पर आया तो पत्नी ने हमको बच्चा सौपा और बोली इसको संभालो. हम छत पर नहाने जा रहे है. बच्चे के साथ हमको नींद आ गई.जब बच्चा रोया तो हमने अपनी पत्नी को आवाज लगाई. कोई जबाब न मिलने पर प्राथी को चिंता हुई तो उसने सभी घर के कमरों में और पास पड़ोस में भी खोजा पर उसका कोई अता पता नहीं चला.ज़ब पत्नी...