ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की पूरी तैयारी के साथ आज पुरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली। जिसमे आप ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घरने का प्रयास किया है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर परिवारवाद तो भाजपा पर दोस्तवाद का आरोप लगते हुए पदयात्रा निकाली। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी इटावा के पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओ ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा लिकाली जो पक्का तालाब साई मंदिर से आरंभ होकर पुरबिया टोला, C O चौराहा, पचराहा, राजगंज, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, चौगुरजी, बलराम सिंह चौराहा होकर कचहरी परिसर में समाप्त हुई। इस पद यात्रा में आम आदमी पार्टी इटावा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी देश में चल रही भाजपा सरकार द्वारा टैक्स पर टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाने और देश में व्याप्त बेरोजगारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार के द्वारा पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं। डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य यहाँ तक कि अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया। बेरोजगारी और महंगाई दोहरा संकट जनमानस को झेलना पड़ रहा है।
सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये नहीं बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहींl लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने लाखों करोड़ का चंदा माफ कर दिया, खजाने खाली हो गयें और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने का काम कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment