Etawah News: उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, निर्यात प्रोत्साहन एंव मध्यम लघु उघोगों के विकास पर हुई चर्चा
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कल्कटेट सभागार में उघोग बन्धु की बैठक उपायुक्त उघोग सुधीर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इसमें जिले में एम.एस.एम.ई. एंव जिले के ओडीओपी उत्पाद टैक्टाइल, चावल एंव सरसों के निर्यात पर चर्चा हुई। जिले के विभिन्न उघमीयों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लोन के बैंकों को दिये गये आवेदनों एंव एंव उनके निस्तारण पर समीक्षा हुई, इस संबंध पर बैंकों की की प्रगति पर निराशा व्यक्त की गयी, उपस्थित उघमीयों ने कहा कि बैंक अभी तक कौन से कागज उपलब्ध कराने हैं, उसकी लिस्ट भी उपलब्ध नहीं करा पाये हैं, इस पर एलडीम से स्पष्टीकरण मांगा गया।
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि जिले में करीब 58 कोल्ड स्टोरेज हैं, अग्निशमन विभाग एनओसी नहीं दे रहा है, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जबसे सरकारी स्कूल यूनिफॉर्म का पैसा अभिवावकों के खाते में आने का प्रावधान हुआ है तब से स्कूल यूनिफॉर्म,एंव स्वेटर बनाने वाले जिले के उत्पादक बर्बादी के कगार पर आ गये हैं, मूर्ति कारीगर धर्मेंद्र प्रजापति ने जिलाप्रशासन से मांग की कि दिवाली पर गणेश लक्ष्मी का बाजार जो तीन दिन तक एसडी कालेज के पास लगता है, उसमें पुलिस परेशान न करे। बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी कमिश्नर प्रशासन धीरज राय, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, जिला खाद्य अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला, ईओ नगर पालिका विनय कुमार त्रिपाठी, शहंशाह वारसी, जिलाकोषाध्यह कामिल कुरैशी, निहाल चन्द्र केशर वानी,शमशुद्दीन अंसारी, अंकित यादव, यदुवीर सिंह यादव,राहुल दीक्षित आदि उघमी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment