संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की गई साथ ही राहत सामग्री का वितरण किया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद इटावा से होकर गुजर रही यमुना एवं चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण थाना भरेह, चकरनगर, बढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्ट्रीमर के द्वारा निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से वार्तालाप करते हुए आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों, पुलिस टीमों व एसडीआरएफ टीमों को निर्देशित किया गया एवं लोगों को नदियों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई जिससे कि किसी भी जनहानि होने से बचा जा सके ।
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन गांव में पानी भर गया है और उनका मोबाइल नेटवर्क और सड़क संपर्क टूट गया है वहां पर वायरलेस सेट के साथ पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि समय रहते राहत की व्यवस्था की जा सके।
Comments
Post a Comment