Etawah News: चौ० सुघर सिंह इजुकेशनल अकेडमी के शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओ ने वृक्षारोपण कर मनाया शिक्षक दिवस।
संवाददाता रिषी पाल सिंह
जसवंतनगर/इटावा: विश्व भर में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन हम सब शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाते है। आज के ही दिन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था। उन्ही के जन्मदिन को एक शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है, तमिलनाडु के तिरुतनी नामक ग्राम में जन्में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार सर्वपल्ली नामक गांव से ताल्लुक रखता था। उनके परिवार ने गांव छोड़ने के बाद भी गांव के नाम को नहीं छोड़ा था।आज के दिन हर विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जसवन्तनगर के शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओ ने इस दिन को यादगार बनाते हुए महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर अनुज यादव (मोंटी) जी व अपने गुरुजनो के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया व केक काटकर कर बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। इस मौके पर अनुज यादव जी ने प्रशिक्षुओ के पर्यावरण प्रति उनकी जागरुकता की काफी सराहना की साथ ही उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही किसी भी देश की रीड की हड्डी है वही भाग्यविधाता होता कि शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है, आज शिक्षा संकाय में जो भी प्रशिक्षु चाहे व डी एल एड में हो या बी एड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह आगे चलकर एक दिन शिक्षक बनेंगे और देश के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
ग्रुप के निदेशक डॉ० संदीप पाण्डेय जी ने प्रशिक्षुओ के पर्यावरणीय नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा आप सभी लोग भविष्य के शिक्षक है आगे की बागडोर आप सभी के हाथों में होगी, इसलिए अभी आप सभी को मेहनत, लगन व पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने प्रशिक्षण को पूर्ण करना है और आगे की तैयारी में जुट जाना है। संस्थान के प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव ने भी प्रशिक्षुओ का मनोवल बढ़ाते हुए उन्हे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रबन्ध कमेंठी से अशांक यादव (हनी) विभागाध्यक्ष नितिन आनंद जी, ऋषिपाल सिंह, राघवेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार पोरवाल, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार व प्रभा शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment