ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद इटावा में कच्चे मकान गिरने से मारे गए मृतक बच्चो के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल। जहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सरकार की आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया। आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर गरीब जनता को पक्के मकान देने के झूठे वादे किए गए। उन्होंने आगे कहा किअगर कच्चे मकानों में रहने वाले वास्तविक पात्र लोगो को आवास योजना का लाभ मिल जाता तो जनपद में इतना बड़ा हादसा नही होता ही नहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आवास योजना में आवंटन पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग करते हुए मृतक परिजनो को 50 लाख एवं घायलों को 20 लाख ₹ देने की मांग की। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को जल्द ही भेजी जाएगी
आपको बताते चले कि इटावा में बीते दिनों मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरने की घटनाओं में 10 लोगो की मौत हुई थी जिसमे 7 मासूम बच्चों की जान गई थी। सपा के प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, सदर विधायक प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन फुरकान अहमद, वीरू भदौरिया, इरशाद मेव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment