ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पूर्व सचिव भारत सरकार रहे डॉ विश्वपति त्रिवेदी ने सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद इटावा में चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान के विशेष पोस्टर का इटावा आगमन पर विमोचन किया। जनपद में अपने स्वजनों की पुण्य स्मृति में निज निवास पर इटावा फाउंडेशन द्वारा आयोजित पच्चीसीवें भंडारा कार्यक्रम में पधारे थे।
सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने उन्हें जनपद में चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी जिसकी उन्होंने विशेष रूप से सराहना व प्रशंसा की व कहा कि, लोकहित जनहित के इस नेक व महत्वपूर्ण अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में ओशन संस्था को मेरी जो भी मदद चाहिये वह हमारी इटावा फाउंडेशन करेगी । विदित हो कि, इटावा फाउंडेशन के संस्थापक व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे डॉ विश्वपति वर्तमान में प्रधानमंत्री, भारत सरकार के बीई ईएसी कमेटी के सलाहकार व गृह मंत्रालय भारत सरकार की इंक्वायरी अथॉरिटी के सदस्य होने के साथ राष्ट्रीय मेरीटाइम कमेटी नीति आयोग के को चेयर के पद पर सुशोभित है साथ ही वेमहामहिम राज्यपाल राजस्थान के सलाहकार समिति सदस्य भी है।
उक्त जागरूकता पोस्टर के विमोचन में जनपद के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रवक्ता हिन्दी डॉ कुश चतुर्वेदी,ओम प्रकाश मिश्रा, सीए संजीव अग्रवाल,एडवोकेट रमेश तिवारी, प्रवक्ता डॉ प्रीती शुक्ला, डॉ मोहित त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अतुल वी एन चतुर्वेदी,मास्टर रुद्राक्ष त्रिपाठी,पत्रकार विनीत कुमार,विशाल रावत मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment