संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: भरथना क्षेत्र के तिलिया कटाहरा गांव में स्थित अमृत सरोवर किनारे होमगार्ड अधिकारियों व जवानों ने वृहद पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड कंपनी के जिला कमांडेंट होमगार्ड रविशंकर त्रिवेदी ने आंवला एवं अर्जुन का वृक्ष लगाते पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की, कंपनी कमांडर भरथना प्रताप नारायण मिश्रा ने पीपल, बरगद, पातर का वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध व हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान लगभग 108 विभिन्न प्रजाति के फल व छायादार पौधे रोपित किए। पीपीपी शिवेंद्र सिंह सीसी उमाकांत, बीओ प्रेम शंकर जिला कार्यालय आलोक कुमार शाक्य एवं प्रधान प्रतिनिधि संजीव यादव तथा कंपनी होमगार्ड भरथना के समस्त जवानों ने पौधरोपण में सहभागिता की।इस दौरान कई ग्रामीणवासी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment