ब्यूरो संवाददाता
इटावा: 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम से संबंधित चर्चा करने हेतु रखी गई बैठक इटावा जिले में रेलवे स्टेशन स्थित घोड़ा चाय टी स्टॉल पर भविष्य में होने वाले सक्रिय कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने की।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे। उन्होने कहा कि फार्मासिस्टों की 2002 के बाद से नियुक्ति नहीं की गई, कोरोना संकट काल में एसोसिएशन ने सहयोग का आग्रह प्रदेश सरकार से किया था किन्तु शासन स्तर पर कोई पहल नहीं की गई।
उन्होंने आगे कहा की व्यापक जनहित और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये शीघ्र फार्मासिस्ट नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाय। अन्यथा की स्थिति में एसोसिएशन संघर्ष को बाध्य होगा। कहा कि जनपद स्तर पर फार्मासिस्टों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय और विभागीय स्तर पर उगाही एवं उत्पीड़न बंद कर उन्हें सहजता से ड्रग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाय।
Comments
Post a Comment