ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के विलैयामठ के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में तैनात सुरक्षा कर्मी 24 वर्षीय यतेंद्र कुमार का शव नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर वाले हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यतेंद्र (25) जसवंतगर के कैस्त गांव का रहने वाला था। रविवार यतेंद्र उर्फ सीटू को नगला कुआं गांव के अश्वनी कुमार और कालू बुलाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार रात तक युवक के वापस नहीं आया। इसके बाद बड़ा भाई रिंकू ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अश्वनी कुमार और कालू के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया, "धारदार हथियार से युवक का गला रेत कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। यतेंद्र दिल्ली में मेट्रो में नौकरी करता था। 13 सितंबर को वापस आया था। दो महीने पहले आरोपियों से मृतक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
जसवंतनगर थाना प्रभारी सलाम सिद्दीकी ने बताया, "आरोपियों से पूछताछ में बताया है कि 3 महीने पहले बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसके चलते मृतक यतेंद्र ने अपने साथियों के साथ हम लोगों की मारपीट की थी। जिस बात का बदला लेने के लिए हम लोगों ने उसको कटिंग की दुकान से बुलाकर ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी।"
Comments
Post a Comment