ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नवरात्र की खरीदारी करने के लिए रविवार को बाजारों में जमकर भीड़ रही। जिन लोगों ने पितृपक्ष के चलते पूजन अर्चन के सामान की खरीदारी नहीं की उन लोगों ने पितरों की विदाई के बाद बाजारों में जाकर खरीदारी की। लोगों ने माता के श्रृंगार, पूजा, वस्त्र, फल, मेबा, नारियल, मिट्टी से बने हवन कुंड आदि की खरीदारी की।
शहर के राजागंज, गुदड़ी, बजाजा लाइन, तहसील चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, विजय नगर, भरथना चौराहा, गाड़ीपुरा, लालपुरा आदि बाजारों में देर शाम तक खरीदारी चली। इसके अलावा माता की मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं खरीदा। प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनी मूर्तियों की काफी डिमांड रही। वही पीतल की मूर्तियों के साथ कॉच के फ्रेम में तैयार माता की फोटो भी खूब खरीदीं गयी।
Comments
Post a Comment