ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दिनांक 16 से 19 सितंबर तक बुलंदशहर में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन में कानपुर मंडल की ओर से शिक्षिका आशा वशिष्ठ के नेतृत्व में तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया कानपुर मंडल की टीम मैं इटावा की ही 20 छात्राएं थी 14 वर्ष आयु वर्ग की 16 टीमों में से तृतीय स्थान प्राप्त कर बालिका हॉकी टीम ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सक्सेना, प्रधानाचार्य मनोरमा रानी ने विद्यालय आगमन पर शारीरिक शिक्षिका आशा वशिष्ठ एवं खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित एवं प्रोत्साहन किया।
हॉकी कोच मोहम्मद साकिब और परमजीत ने छात्राओं को खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण देने का सराहनीय कार्य किया था जिसमे प्रतिभागी लक्ष्मी ,सलोनी, अनुष्का ,गौरी, नंदनी, आकांक्षा, प्रिया सागर, सौम्या, स्वाति, रिद्धिमा, अर्चना ,माही, किरण वैष्णवी, जनपद इटावा के समस्त प्रधानाचार्य एवं खेल प्रेमियों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्राओं की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
Comments
Post a Comment