आशीष कुमार
इटावा/जसवन्तनगर: विधायक जसवतनगर और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को यहां तहसील में औचक रूप से आ धमके और आनन फानन में तहसील,भूलेख,राजस्व,निबंधक और पुलिस क्षेत्राधिकारी दफ्तरों की कार्यशैली का जायजा लिया।
तहसील में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं व शिकायतें जानी।पौन घंटे तक तहसील में रहे शिवपाल हालांकि संतुष्ट होकर निकले, मगर वह यहां को लेकर जिलाधिकारी तथा शासन को क्या अपनी रिपोर्ट भेजेंगे ?.इसके पत्ते उन्होंने नहीं खोले। उपजिलाधिकारी रितुप्रिया के दफ्तर में वह काफी देर बैठे। उन्होंने अपने पास आईं कई शिकायतें उन्हे सौंपायीं और निलोई गांव की एक पैमायिस के मामले एसडीएम को निष्पक्ष टीम बनाकर मामला निस्तारण को कहा। एसडीएम से उनके क्षेत्र में जनशिकायतों को वरीयता और निष्पक्षता से निस्तारण को कहा।
तहसीलदार कक्ष में पहले उन्हे कोई नही मिला। बाद में प्रभारी तहसीलदार अवनीश कुमार आ गए और उनसे क्षेत्र के हाल चाल लेकर संतुष्ट हुए। रजिस्ट्रार ऑफिस देखने भी पंहुचे और प्रभारी सब रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव से कार्यशैली का जायजा लेने के उपरांत क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय जाकर सी ओ अतुल प्रधान को शांति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। भूलेख कार्यालय के कंप्यूटरों की कार्यशैली जानी। उनके तहसील भ्रमण के दौरान उनके साथ उनके अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू के अलावा राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, गोपाल गुप्ता , इंद्र जीत सिंह यादव भी साथ थे।
Comments
Post a Comment