ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मंगलवार की दोपहर अचानक जिला कारागार पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जान उनके शीघ्र निस्तारण को भी जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार की दोपहर जिला अधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह पूरे अमले को साथ लेकर जैसे ही जिला कारागार के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आमद करा अधिकारियों को जेल परिसर के भीतर ले जाया गया। यहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंदियों की बैंरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जानकर उनके शीघ्र निस्तारण को जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा महिला सेल और बाल बंदी गृह की व्यवस्थाओं को भी जांचा परखा गया। जेल में बंद बन्दियों की समय से पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव जेल अधीक्षक ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि शासन द्वारा में कारागार में बन्द बन्दियों के आचरण, आयु आदि विभिन्न पहलूओं को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व रिहाई का प्राविधान है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया है कि नियमानुसार यथा शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करें। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment