ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात बस पीछे से डंपर में जा घुसी। हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 46 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस में सवार लोगों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस से सभी घायलों को PGI सैफई में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देवरिया से अजमेर शरीफ चलने वाली एक प्राइवेट बस लखनऊ से आगरा जा रही थी। बस में कुल 50 सवारी सवार थे। एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-103 पर बस आगे चल रही मोरंग भरे डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार आगरा की श्रेया उर्फ यासी(7) पुत्री प्रदीप कुमार, भूरीकेश्वर झुंझुनू (राजस्थान) के आमिद अली(35) पुत्र अयुद, पार्थिक नगर(जयपुर) के सुमेर सिंह(52) पुत्र दामन और करौली के सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 46 अन्य लोग घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। बस में सवार लोगों की सहायता करते हुए सभी को बस से बाहर निकालवाया। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल पीजीआई सैफई में उपचार के लिए भर्ती करावाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में परिजनों को सूचना दी। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया की ड्राइव को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही डंपर में घुस गई। हादसे में बस में सवार दोनों ड्राइवरों और एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी पर यूपीडा के कर्मचारियों ने क्रेन मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। हादसा किमी संख्या-103 पर हुआ है।
Comments
Post a Comment