ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो की मौत और दो घायल हो गये। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाकर सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया और शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई।
बिहार के जनपद रोहतास के बिठाना बबनोन निवासी 42 वर्षीय जावेद मियां अपने साथी 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन और बिहार के जनपद सासाराम निवासी मुन्ना सेठ के साथ कार से सासाराम जा रहे थे। जनपद रोहतास के बबनी निवासी नसीम आलम कार चला रहे थे। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर-115 के पास सुबह पांच बजे चालक को झपकी आ गई और कार डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो में चारों लोग फंस गए। राहगीरों की सूचना पर चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों की बाहर निकाला गया। हादसे में जावेद और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना सेठ और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर ने मुन्ना सेठ और चालक की हालत गंभीर बताई है।
एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि स्कार्पियो चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से एक्सप्रेस-वे से हटाकर चौपला पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया है और रास्ते को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों को परिजनों को सूचना कर दी गई। परिजनों के आने पर पंचनामा भर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment