ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जसवंतनगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम से गायब युवक हाईटेंशन बिजली के खंभे से लटका मिला। खेतों पर बाजरा की कटाई के लिए गए किसानों ने देखा, तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बलरई थाना क्षेत्र के नगला विशुन गाांव का पूरा मामला है।
बलरई थाना अंतर्गत गांव नगला विशुन में सोमवार देर शाम से गायब 28 वर्षीय युवक का शव हाईटेंशन लाइन के टॉवर पोल पर एंगल में लटकता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक नगला विशुन गांव के रहने वाले सुंदर सिंह का पुत्र सुनील कुमार सोमवार को मजदूरी करके लौटने के बाद शाम 6 बजे करीब खेतों की ओर जाने की बात बोलकर घर से निकल गया था।
देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बीहड़ की तरफ स्थित खेतों पर उसे काफी खोजा, थक हार कर परिजन घर पर आ गए। सुबह के समय तिजौरा गांव की तरफ कुछ ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए तो उन्होंने हाईटेंशन लाइन के टावर पोल पर लगे हुए एंगेल में अंगोछा से फांसी पर लटकता हुआ पाया।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उक्त सूचना पुलिस को दी तो बलरई थाने के निरीक्षक रजनीश कुमार कांस्टेबल शक्ति सचान, रविंद्र कुमार, तरुण कुमार ने ग्रामीणों की मदद से उक्त मृतक युवक के शव को टावर विद्युत पोल से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments
Post a Comment