संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा): दीपाली की दौज पर ऐसा कोई सड़क चौराहा नहीं है जहाँ जाम जैसी स्थिति न हो लेकिन जसवंतनगर के हाईवे चौराहे से कचौरा मार्ग पर जाम मुक्त दिखाई दे रहीं है क्योंकि पुलिस सुरक्षा के खास कड़े इंतज़ाम किये गए है।
हिंदू शास्त्रों में बताया गया है भैया दूज मात्र द्वितीय कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाने वाला हिंदू पर्व है जिसे यम दुतीय भी कहा जाता हैं यह दीपावली के 2 दिन बाद मनाया जाने वाला पर्व है, इस पर्व में भाई की बहन की स्नेहा को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करते हैं ऐसा माना जाता है किस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं एवं मिष्ठान वगैर लेकर अपने घर आती हैं जिससे एक सामाजिक संदेश भी मिलता है एवं अपनों से एक जुड़ाव भी रहता है इस दिन मुख्य बाजार में अत्यधिक भीड़ रहती है इस कारण प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई थी इसी प्रकार बाजार में जाम ना लगने पर और बाहर से आने वाली बेटियां सकुशल खरीदारी करके अपने भाई से मिलकर समय से घर पहुंच सके इसका प्रशासन ने बहुत ही अच्छा ख्याल रखा।
रेलमंडी तिराहा, रामलीला तिराहा, नदी का पुल, बड़ा चौराहा, बिल्लईया मठ इन सभी जगहों पर कम्पनी कमांडर उदय वीर सिंह पुलिस होम गार्ड की सुरक्षा तैनाती की खास तौर पर जसवंतनगर हाईवे चौराहे पर महेश चंद्र व सुरेश चंद्र की जिम्मेदारी थी कस्बे हर तरफ से बेरीकेटिंग एवं चारपाहिया बाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया जिससे नगर में जाम जैसी स्थिति नहीं बनी।थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए क्षेत्र में रहें।
Comments
Post a Comment