संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाली सवारियों की सुविधा के लिए रोडवेज परिवहन निगम की बसों के चालक-परिचालक की लापरवाही की सूचना मिल रही थी कि रोडवेज बस चालक जसवंतनगर की दोनों साइड से बसों की सवारिओं को रास्ते में ही उतार कर ओवरब्रिज से सीधे निकल जाते है। बताते चलें कि कस्बे के मुख्य हाईवे चौराहे से जाने वाली सवारियां बसों के आने का इंतज़ार बैठे रहते है जोकि डग्गामारी गाड़ियों से जाने को मजबूर हो जाते है। ये बसें ओवरब्रिज से निकलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी चालक और परिचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
नीरज चौधरी ने बताया कि रोडवेज परिवहन विभाग इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के निर्देशानुसार बसों को हाईवे से नीचे जाकर नगर में सवारियां उतारने-चढ़ाने का सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देश का पालन कराने के लिए जसवंतनगर में ओवर ब्रिज के पास दोनों साइडों पर कर्मचारियों को तैनात कर बसों को नगर के अंदर ले जाने की व्यवस्था की गई है। कई बार आदेश होने के बावजूद रोडवेज बस चालक-परिचालक आदेश की धज्जियां उड़ाकर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर ही फर्राटा भर रहे थे। जिसमें पांच रोडवेज बसों के चालकों को बाईपास ओवरब्रिज से निकालना भारी पड़ गया और चालान काट दिए गए।
अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान इन बसों को बाईपास ओवरब्रिज होकर जाते देख लिया था। यहाँ करीब 20 से 25 बसों को चैक किया अधिकारियों ने चालक परिचालकों दिशा निर्देश देकर शख्त हिदायत दी कि बाईपास पद्धति को छोड़कर चयनित स्थान पर ही यात्रियों को उतारे व बैठाया जाय उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे किसी हालत में यात्रियों को असुविधा न हो सके। चैकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों को यहां विभिन्न डिपो की 5 बसें बाईपास से होकर गुजरती मिलीं। इस दौरान परिवहन अधिकारिओं ने जसवंतनगर में सैफई चौराहे के पास बने नए बस स्टैंण्ड का निरीक्षण किया ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले कर्मचारी का रजिस्टर को चैक करने पर कमी पाई गई। बाद में ड्यूटी पहुँचे पर जयबिंद यादव के सख्त हिदायत दी गई।
Comments
Post a Comment