संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: दिवाली के मौके पर खरीदारों से गुलजार रहने वाले जसवंतनगर के बाजार इस बार बेजार नजर आ रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में ग्रामीणों के लिए जसवंतनगर का बाजार क्षेत्र खरीदारों की पहली पसंद होता है, फिर चाहे फुटकर व्यापारी हों या आम खरीदार। लेकिन इन दिनों बाजार से रौनक गायब हैं।
इन दिनों दीपावली की खरीददारी के चलते देर रात तक बाजारों में रौनक रहती थी लेकिन इस समय बाजार में नाम मात्र की खरीदारी है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, रेडीमेड बाजार में पसरा सन्नाटा विक्रेताओं पर भारी पड़ रहा है। दिवाली पर लोग घर की साज-सजावट पर दिल खोल कर पैसे खर्च करते हैं।
जिन्हें होम अप्लाएंस खरीदना होता है, वो भी फेस्टिवल सीजन में मिलने वाले ऑफर्स और सेल का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन जिस बाजार में दिवाली के दौरान पैर रखने तक की जगह नहीं होती। उस बाजार में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो इस साल बाजार में करीब 60 फीसदी की गिरावट है।
Comments
Post a Comment