ब्यूरो संवाददाता
इटावा: एसएसपी जय प्रकाश ने शनिवार को छठ पूजा पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए चिन्हित स्थल पर करायी जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। पक्का तालाब परिसर और यमुना नदी के यमुना घाट पहुंच कर एसएसपी ने ईओ को निर्देशित किया कि पूजा स्थल की साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, प्रकाश समेत आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था करायी जाए।
इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों से भी अफसरों ने वार्ता कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। आयोजन समिति के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से करायी जा रही व्यवस्था के प्रति प्रशन्नता व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी, एसओ महिला थाना रजनी सिंह, एसएसआई कोतवाली संत कुमार, पीआरओ एसएसपी अनुभव चौधरी, उप निरीक्षक इमरान फरीद, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह समेत कई अन्य उप निरीक्षक और भारी पुलिस बल साथ रहा।
Comments
Post a Comment