ब्यूरो संवाददाता
इटावा: लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को चंबल पुल पर बड़े व भारी वाहनों का यातायात शुरू हो गया। शनिवार शाम को पुल के दोनों ओर लगे हाईट बेरियर को खोल दिया गया। बस से सफर करने वाले आम यात्रियों व ट्रक वालों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। चंबल पुल मरम्मत के कारण भारी वाहनों के लिए 27 जून से बंद चल रहा था।
जिला प्रशासन की ओर से सभी वाहनों के लिए चंबल पुल पिछले रविवार से खोले जाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन सिर्फ चार पहिया व दो पहिया वाहन ही पुल से निकल सके। शनिवार शाम कर्मचारियों ने चंबल पुल के दोनों छोर पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगे दोनों ओर हाईट बैरियर को हटा दिया। फलस्वरुप बड़े वाहन अभी आसानी से पुल पार कर सकेंगे। बता दें कि पुल खुलने से न सिर्फ यात्रियों के समय की बचत होगी बल्कि निर्माण सामग्री आसानी से जिले में आ सकेगी। साथ ही निर्माण कामकाज को भी बल मिलेगा।
बता दें कि अधिकांश निर्माण सामग्री चंबल पुल के रास्ते मध्य प्रदेश से आती है ऐसे में पिछले कई दिनों से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इनमें सरकारी विभागों के साथ ही निर्माण से जुड़े लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
Comments
Post a Comment