ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दीपावली पर्व की समाप्ति के साथ ही घर व कामकाज पर लोगों की वापसी का सिलसिला भी तेज हो गया। त्यौहार के बाद घर वापसी के चलते शहर में जाम की स्थिति भी बन गयी। सुबह से ही लोगों की आवाजाही अन्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक थी। ऐसे में यातायात पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस की कमी भी देखने को मिली।
रोडवेज बस स्टैंड से लेकर नेशनल हाईवे, इटावा- फर्रुखाबाद रोड पर भीषण जाम लग गया। आलम यह रहा कि रेल व बस से सफर करने वाले यात्रियों को भी घंटों परेशान होना पड़ा। लोग टैक्सी, टेंपो से उतरकर पैदल भागते हुए नजर आए। तो वहीं बसों व ट्रेन में भारी भीड़ के चलते भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भाई दूज के बाद से अपने-अपने घरों के लिए वापसी करने वाले लोग भी निकल पड़े। लिहाजा दोनों तरफ से भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद शहर जाम से जूझ गया।
बस स्टैंड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम से जूझते नजर आए तो वही शास्त्री चौराहे पर भी बड़ी संख्या में लोग जाम के चलते परेशान दिखाई दिए। कुछ ऐसी ही स्थिति लाइन पार क्षेत्र के फर्रुखाबाद ओवरब्रिज पर नजर आई जहां लोग घंटो जाम से परेशान रहे। इस बीच ट्रेन अथवा बस से सफर करने वाले लोग टैक्सी व टेंपो से उतरकर पैदल दौड़ पड़े वही बसों में भी इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली।
Comments
Post a Comment