ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला
अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की सुबह हुयी
मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। जहां स्टाफ के साथ अभद्रता की गयी वहीं
पांच लाख रुपये कीमत की मशीनों को भी तोड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह
स्थिति को नियंत्रण में किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के आला
अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। उधर दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगते हुए बताया
कि इलाज में लापरवाही से तीमारदार के पिता की मौत हुई हैं।
तीमारदार व परिजनो के द्वारा नाराजगी जताने पर तीमारदारों को डॉक्टर और स्टाफ ने
मिलकर पीटा तथा अस्पताल कर्मियों ने खुद ही चिकित्सा उपकरणों
की तोड़फोड़ की हैं।
इमरजेंसी में
तैनात डॉ. राघवेंद्र के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन
थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल ने मृतक के परिवारीजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को
नियंत्रण में किया और विद्याराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
सीएमओ डॉ गीताराम व सीएमएस डॉ एमएम आर्या भी मौके पर पहुंच गए थे।
Comments
Post a Comment