ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जैन धर्म का चतुर्मास निष्ठापान, महामृत्युजंय जाप और पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का आज रविवार को हो रहा है। इस कार्यक्रम में भिंड जिला व उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का जैन समाज के लोग भाग लेने जा रहे है। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में जैन समाज के लोग हिस्सा लेकर संत से आशीर्वाद लेंगे।
धार्मिक अनुष्ठान ग्राम उदी में श्री दिगंबर जैन महामृत्युजयं तीर्थ क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अफसर व जनप्रतिनिधि समेत भिंड जिले के जैन समाज के गणमान्य जन भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां जैन संत सौभाग्य सागर द्वारा चातुर्मास प्रवास चल रहा है। यहां मरसलंगज गौरव आचार्य साैभाग्य सागर के सानिध्य में महामृत्युजंय जाप, हवन, चातुर्मास निष्ठापन, पिच्छिका परिवर्तन किया जाएगा। इस दौरान श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा व पूजन, विश्वशांति के लिए महामृत्युजंय का जाप, हवन, भजन कीर्तन आदि होंगे।
कार्यक्रम के दौरान भिंड व इटावा के जैन समाज के लोगों काे सम्मानित किया जाएगा। संत द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो लोग अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस समय संत का पिच्छिका परिवर्तन भी होगा। कार्यक्रम के दौरान मंगल मंत्रों जाप अनुष्ठान भी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment