Etawah News: सुदिति ग्लोबल अकादमी के बाल विज्ञानियों ने "एक उड़ान उजाले की ओर" परियोजना पर जिलाधिकारी से की मुलाक़ात
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम( एनसीएससी) के अंतर्गत मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना के परियोजना शीर्षक एक उड़ान उजाले की ओर(प्रकाश प्रदूषण) पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी के बाल विज्ञानी छात्रों द्वारा जिलाधिकारी अवनीश राय से साक्षात्कार हेतु मुलाक़ात की गयी।
इसमें समूह प्रमुख विनायक कश्यप एवं उनके अन्य साथी मौलिक प्रताप सिंह ने मुलाक़ात की जिलाधिकारी द्वारा बाल विज्ञानियों के इस साहसिक कार्य योजना हेतु उन्हें सुभकामनाएँ दीं गयी तथा उनके इस उद्देश्य परक कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया इन छात्रों के विशेष सहयोगी विकेश यादव व इस कार्य योजना एवं जागरूकता कार्यक्रम मैं गाइड अध्यापक अरविन्द कुमार एवं सह अध्यापक नारायण चौधरी कुलदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment