ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल टाइम में कोचिंग पढ़ाने वाले कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। जनपद में अब सुबह 8:50 से लेकर दोपहर 3 बजे तक कोचिंग चलाने वाले कोचिंग संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा छापा मार कार्रवाई की जायेगी। जिसमें मानक के विरुद्ध कोचिंग संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दे दिए है।
बच्चे स्कूल टाइम में चलने वाली कोचिंग की वजह से समय से विद्यालय जाने में कम रुचि ले रहे है जिससे विद्यालयों का पठन पाठन कार्य व छात्र छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। जिस कारण यह इस नियम बनाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि स्कूल, कालेज के समय कुछ कोचिंग संचालक अपनी कोचिंग चला रहे है। जिसको लेकर पत्र जारी करके मीडिया के माध्यम से सभी को चेतावनी दी जा रही है। सुबह 9 से 3 बजे के बीच कोचिंग संचालित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी साथ ही लगातार तीन बनाकर इसकी निगरानी भी की जायेगी।
Comments
Post a Comment