Skip to main content

Etawah News: भारत विकास परिषद तुलसी द्वारा प्रांतीय महिला सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रांत का प्रांतीय महिला सम्मेलन नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर  तुलसी शाखा के आतिथ्य में आयोजित किया गयाl  प्रांतीय संयोजिका सुशीला राजावत एवं तुलसी शाखा की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत, वंदन रोली चावल एवं पटका पहनाकर कियाl 
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास की सभापति विधायक सदर सरिता भदौरिया ने कहा कि शासन कोई कार्य बिना समाज के नहीं कर सकता आज परिषद विभिन्न शाखाओं के माध्यम से समाज को संस्कारित करने का जो कार्य कर रहा है वह वाकई प्रेरणादाई है इन कार्यों की हम  प्रशंसा करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज समाज को इस तरह की संस्थाओं की अधिक आवश्यकता है हम अपने स्तर से परिषद का हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैंl संगठन सचिव एनके चतुर्वेदी ने भारत विकास परिषद के कार्यों को अतिथियों के सम्मुख  सूक्ष्म रूप में  बताते हुए कहा कि परिषद अपनी पूरे राष्ट्र में 1600 से अधिक शाखाओ के माध्यम से  समाज के बच्चों को संस्कारित करने का कार्य निरंतर करता रहा है l विशिष्ट अतिथि पूजा पांडे जो विदेशी भाषा की जानकार व  शिक्षिका भी हैं उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा मे महिलाओ की मात्र 14 प्रतिशत की भागीदारी हैं जिसे सिर्फ शिक्षा के माध्यम से  आधी आबादी का अधिकार दिलाना होगा इसके लिए हमे बेटियों की शिक्षा पर और अधिक ध्यान देना होगा ताकि वह समाज में अपना उत्तरदायित्व पूर्ण कर सकेंl  मुख्य वक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि जब-जब समाज में पुरुष लड़खड़ाया है मातृशक्ति ने अनुगामी रहते हुए उसको सहारा दिया है निश्चय ही समाज को आज भी संस्कारित मातृशक्ति की महती आवश्यकता हैl   उन्होंने कहा कि वह कोई अतिथि नहीं बल्कि परिषद परिवार का सदस्य है जिस पर उन्हें इसके कार्यक्रम में आने पर अत्यधिक गर्व महसूस होता हैl
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ कजली गुप्ता ने बेटियों व महिलाओ से कुपोषण से बचने को प्रेरित करते हुए कहा हमें अपने घर की बनी चीजों का पोष्टिक आहार के रूप मे अधिक से अधिक प्रयोग करने की आदत डालनी होंगी साथ ही हरी सब्जी को अच्छे से धुलकर तभी काटे, कटने के बाद उसे ना धोया जाए जिससे इसके सभी पौष्टिक तत्व हमारे शरीर को मिल सकेl  उन्होंने स्वच्छता को अपनाने पर भी विशेष ध्यान देने को प्रेरित कियाl राष्ट्रीय समूह गान के सुन्दर गीत पर मनमोहक प्रस्तुति  सुदिति ग्लोबल  की बेटियों ने मंच पर दीl  
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव रूपम तिवारी ने महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में शाखाओ द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए  समाज मे  शाखाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए उन्हें प्रेरित कियाl उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु परिषद द्वारा निर्धारित कार्यो यथा  सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, बुटीक खोलना, कुटुंब प्रबोधन जैसे कार्यों को अपनाने पर जोर दियाl नारायण कॉलेज की निदेशक श्रेता तिवारी ने अपने उद्बोधन मे बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उड़ चली हैं आज की बेटी गगन मे अनुबन्ध सारे तोड़कर रोक सको तो रोक लो दम्भ सारे तोड़कर आज की बेटी को अपनी प्रतिभा दिखाने को किसी सहारे की जरूरत नही वह निश्चय ही समाज की दिशा व दशा निर्धारित करने की क्षमता रखती है, वह एक महिला होने पर गौरव की अनुभूति करती हैंl  आये हुए अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप आतिथ्य शाखा द्वारा प्रदान किया गयाl परिषद सदस्य के रूप में 25 वर्ष से अधिक सेवा करने वाले सदस्यों में प्रीतम खन्ना, जितेंद्र सिंह, अच्युत कृष्ण मिश्र, आर एन दुबे आदि को मंच से सम्मानित किया गयाl  सुंदर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी मंच से सम्मानित किया गयाl आज के कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव विमलेश अवस्थी ने कियाl इस कार्यक्रम में प्रांत की विभिन्न शाखाओं के साथ महिला दायित्वथारी  एवं जनपद के समाजसेवी उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रुप से अनीता श्रीवास्तव, इंदु कुलश्रेष्ठ, रीना, सुधा चतुर्वेदी, क्षेत्रीय संरक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ, अनुपम चौधरी, अर्चना मिश्रा, उर्वशी द्विवेदी, कादंबरी, प्रीति रायजादा, शीबा सिंह, राम नारायण वर्मा, एम पी सिंह तोमर, आकांक्षा गुप्ता, शिव प्रताप राजपूत, डॉ ज्योति वर्मा अनुपम चौधरी,  जिला समन्वयक मधुर श्रीवास्तव, करुणा बंसल, शुची पांडे, सचिव नीलिमा चौधरी,  मंजू सिंह, दीप्ति मित्तल, प्रो.ओम कुमारी, न अंजू चौधरी, अनीता सिंह, अच्युत कृष्ण,  वंदना मिश्रा, अर्चना मिश्रा, पंकज कुमार सिंह चौहान, अर्चना चोबे, अवधेश कुमार,  अरुण कुमार, सलिल सिंह, अनीता पाठक,  सहित अन्य अनगिनत परिषद सदस्यों  व समाजसेवियो  की गरिमामई उपस्थिति रहीl समापन अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने सभी आए हुए अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त कियाl

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...