ब्यूरो संवाददाता
इटावा: यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। घायल अवस्था में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया। पत्नी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ओम पुरम कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय बृजेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय भरजोर सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, उनकी वर्तमान में पोस्टिंग औरैया जिले के थाना एरवाकटरा मे ड्राइवर के पद पर है। बृजेश मंगलवार को अपने घर आए हुए थे। पड़ोसियों के मुताबिक, यहां किसी बात पर उनका पत्नी उर्मिला (48) से विवाद हो गया। उसके बाद दोपहर में गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज जब बेटे विकास(21) ने सुनी तो आनन-फानन में घर पहुंचा। वहां देखा तो मम्मी आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। जबकि पिता की सासें चल रही थी। उनके सिर पर गोली लगने का घाव था। बेटा तत्काल पिता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।
सिपाही के बेटे विकास ने बताया, "पापा आज सुबह ही घर आए थे। करीब 2 बजे दोनों खाना खाने के बाद सो गए। मैं भी सो गया था। करीब 4 बजे दोनों झगड़ा करने लगे। इसके बाद मेरी नींद खुल गई, मैं चिल्लाकर बाहर वाले कमरे में गया लेकिन पापा मम्मी तब भी झगड़ा कर रहे थे। इसके बाद मैं घर से बाहर चला गया।"
विकास ने बताया, " मेरे बाहर आने के आधे घंटे बाद ही पड़ाेसी ने घर में गोली चलने की बात बताई। मैं दौड़कर घर पहुंचा तो पापा बाहर वाले कमरे के पास पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो मम्मी आंगन में पड़ी थी। उनके सिर में गोली लगी थी। सासें थम चुकी थीं। पापा दर्द से चिल्ला रहे थे, ऐसे में मैं उन्हें पड़ोसियों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां से उन्हें सैफई मेडिकल
Comments
Post a Comment