संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर से इटावा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरसा नदी के पुल से कुछ दूरी पर सेबों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो-बीच पलट गया जिससे एक साइड का यातायात पूरी तरह काफी देर तक रुका रहा तथा पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर यातायात को एक साइड की सिरसा नदी के पुल के सर्विस रोड से ही निकलवाया। इस दुर्घटना में ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई में रेफर किया गया।
बताते है कि रविवार को लगभग साढे 11बजे आगरा की ओर से ट्रोला ट्रक में लगभग 500 से ज्यादा सेब की पेटिया भरी थी जिसका एक्सिल अचानक टूट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डुढहा गांव के समीप हाईवे पर पलट गया।
इसी दौरान सडक से क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान गुजर रहे थे वे तुरंत वहाँ रूक गये इसी बीच आसपास के गांव के लोग मौके पर आ गये और उन्होने ट्रक मे फसें ड्राईवर अनिल कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी हरियाणा को बडी मुश्किल से निकाला और घायल ड्राईवर को एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। बाद मे जेसीबी को मगाकर ट्रक को हाईवे से हटवाया इसके बाद दोनों ओर से यातायात चालू हो गया।
Comments
Post a Comment