ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बीते मंगलवार को सिपाही ने अपनी पत्नी की देसी तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। खुद भी अपने आप को गोली मार ली थी। पत्नी उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया था। हेड कांस्टेबल हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। पुलिस देसी तमंचे की जांच पड़ताल कर रही है। जिसको लेकर आज बेटे ने पिता पर अपनी मां की हत्या करने के आरोप में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं।
सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक, हेड कांस्टेबल की हालत स्थिर है और अभी भी वह आईसीयू में है। वहीं, बुधवार को उर्मिला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गोली उर्मिला के सिर में फंसी मिली है। परिजनों ने पैतृक गांव चौबिया के नगला हरजू मंजू में अंतिम संस्कार कर दिया। फ्रेंड्स कॉलोनी के ओमपुरम कॉलोनी निवासी बृजेश कुमार यादव औरैया के एरवाकटरा थाने में डायल 112 में चालक के पद तैनात थे। बुधवार रात हेड कांस्टेबल ने गृह क्लेश से परेशान होकर पत्नी उर्मिला देवी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी और खुद को भी गोली मार ली थी। सैफई मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात बृजेश का ऑपरेशन हुआ था।
वहीं जिस तमंचे से हत्या की गई है, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। तमंचा हेड कांस्टेबल के पास कहां से आया, पुलिस यह पता करने में जुटी है। हेड कांस्टेबल के घर में हमेशा पारिवारिक क्लेश होता था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि हेड कांस्टेबल ने क्या पहले से ही पत्नी की हत्या करने का मन बना लिया था और तमंचा साथ में लेकर आया था।
Comments
Post a Comment