ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र में स्कूली वैन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। उनको पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में स्कूली वैन में सवार दो बच्चे भी मामूली चोटिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक इकदिल थाना क्षेत्र मुरैथा चौराहे पर छात्रों को ले जा रही स्कूली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसमें एक युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
इसके बाद घायल को आनन-फानन में गांव वालों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें गोविंद की गंभीर हालत होने की वजह जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसके साथी को जिला अस्पताल में उपचार किया गया। गौरतलब है कि स्कूली वैन बिना परमिट और गैस वाली गाड़ी धड़ल्ले से क्षेत्र में चल रही है। प्रशासन की इस लापरवाही से बच्चों की जान का खतरा मंडरा रहा है।
Comments
Post a Comment