ब्यूरो संवाददाता
इटावा: हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक अपने परिवार के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा है और उसके साथी फायरिंग कर रहे हैं। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नवीन मंडी क्षेत्र का मामला है। कार के बोनट पर केक रखकर युवक केक काटता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है पुलिस गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। बताते चलें शहर में हर्ष फायरिंग का करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, कानून व्यवस्था को धता बताते हुए युवक खुलेआम सड़क पर परिवार और दोस्तों के साथ केक काटकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस उदासीनता तब और सामने नजर आती है कि 15 घंटे पहले इस बात की शिकायत पुलिस से की जाती है और पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी।
हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ, लेकिन इटावा शहर के पॉश इलाके के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़क पर युवक गाड़ी में साउंड बजाकर केक काटरकर जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं और केक काटने वाले युवक के साथी पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही जश्न में शामिल महिला से भी पिस्टल पकड़ाकर फायरिंग करवाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन महिला फायरिंग करने से इनकार करती नजर आ रही है। इस वीडियो को किसी युवक द्वारा ट्विटर पर 15 घंटे पहले यानी कि बुधवार को इटावा पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है, हालांकि पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
एसओ फ्रेंड्स कॉलोनी विवेक कुमार ने युवक को ट्रेस कर लिए गए हैं। पुलिस जांच करने गई है। पता लगाया जा रहा है वीडियो कब का है और जिस असलहा से फायरिंग की जा रही है वह किसका है। छानबीन करने पर जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment