ब्यूरो संवाददाता
इटावा: चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय,कानपुर के कुलपति प्रो0 डॉ डी आर सिंह के संरक्षण में पुष्पित पल्लवित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर कृषि एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा निरंतर उपलब्धियों की ओर प्रगतिशील हो रहा है। महाविद्यालय के नवनियुक्त अधिष्ठाता प्रो0 एन के शर्मा व उपकुलसचिव प्रदीप कुमार भदौरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि, महाविद्यालय में संचालित बीटेक इन एग्रिक्लचरल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स को अब आईसीएआर -इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिक्लचर रिसर्च से भी अनुमोदन मिल गया है। जो कि बीच में कुछ समय तक बाधित था।
इसके साथ ही विश्विद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद NAAC से भी मान्यता मिल गई है जिसके बाद अब बाबा साहब भीम राव अंबेडकर कृषि एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा नेक द्वारा मूल्यांकनकृत देश भर में पहला एग्रीकल्चर महाविद्यालय भी बन गया है। इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, इस समय हमारे महाविद्यालय में बीटेक एग्रिक्लचरल इंजीनियरिंग के साथ तीन अन्य कोर्स भी संचालित हो रहे है। जिनमे मेकेनिकल इंजीनियरिंग,कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग प्रमुख है। इसके साथ महाविद्यालय में दो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स मेकेनिकल इंजीनियरिंग व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग भी संचालित हो रहे है।
महाविद्यालय परिसर में ही स्थापित दुग्ध प्रौद्योगिकी विभाग में आगामी 26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस भी मनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि, इसी महाविद्यालय के डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के 7 छात्र देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एम टेक कोर्स में चयनित हो चुके है। संस्थान के 19 छात्रों का भी अच्छे पदों पर चयन हो चुका है। जिनमे से 4 छात्र आदर्श राहुल सुरेंद्र अखिलेश भारत से बाहर गल्फ कंट्री दोहा कतर में 12 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित होकर कार्यरत है।
Comments
Post a Comment