ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने करीब दर्जन भर ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कीं। मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। नेता जी मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है। जिसके लिए समाजवादी पार्टी की ओर डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। डिंपल यादव की जीत के लिए सैफई परिवार एक मंच पर आकार मुलायम सिंह यादव की पैतृक सीट मानी जाने वाली मैनपुरी लोकसभा से किसी भी सूरत में जीत दर्ज करने के भरपूर प्रयास कर रही है। डिंपल यादव ने आज शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं। जिसमें डिंपल यादव के साथ प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है। सपा नेताओं के मुताबिक इतनी जद्दोजहद जीत का मार्जन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। डिंपल यादव की सैफई, हैंवरा, नगला बरी, परासना, नगला सेवा, टिमरुआ, नगला मठिया,समेत पूरे सैफई ब्लॉक क्षेत्र में हो सभाएं दिन भर जारी रहेंगी।
डिंपल यादव ने मंच से लोगो से अपील की। उन्होंने कहा मेरा चुनाव नहीं है, यह नेता जी का चुनाव है। यह आप लोगों का चुनाव है। सैफई नेता जी का घर है। मैं आप सबकी बहू हूं। आप लोग भारी मात्रा में मतदान कर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलवाए। मीडिया के सवालों के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि जब 5 तारीख को मतदान होगा तब लोग साइकिल का ही बटन दबाएंगे और समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। यही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Comments
Post a Comment