ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इटावा महोत्सव में महिला सम्मेलन सोमवार को आयोजित हुआ जिसमे मिसेज इटावा का खिताब नेहा दीक्षित ने जीता। पंडाल में महिलाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर क्षेत्र में महिलाओं की रुचि पर आधारित प्रश्न के जवाब देकर जजों ने अंतिम निर्णय लिया। जिसके आधार पर प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप रति सिंह चौहान, सेकेंड रनरअप राखी और थर्ड रनर अप अपर्णा द्विवेदी को चुना गया। वहीं मिसेज इटावा को 5100 का पुरस्कार दिया गया।
मिसेज इटावा प्रतियोगिता में प्रीति छाबड़ा, साक्षी, पूजा चौबे और तान्या ने जज की भूमिका निभाई। विजेताओं को कार्यक्रम संयोजक संगीता गौर व स्वाति गौर ने पुरस्कार के चेक, ट्रॉफी और चमचमाते हुए ताज देकर सम्मानित किया। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने कला का प्रदर्शन किया। माला मखाना प्रतियोगिता के मध्यम वर्ग में प्रियंका ने प्रथम और कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुस्कान यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में उमा वाजपेई ने प्रथम, शालिनी अग्रवाल ने द्वितीय, ममता साहू व अंजलि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मिसेज इटावा ने बताया यह खिताब मेरे लिए काफी अहम है। मुझे मॉडलिंग का शौक पहले से ही था, लेकिन मेरे घर के और दोस्तों ने इस प्रदर्शनी के कार्यक्रम में भाग लेने की सलाह दी, जिसमें मैंने भाग लिया और मिसेज इटावा का खिताब जीता।
Comments
Post a Comment