ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अवैध रूप से चल रहे मेडिकल पर औषधि निरीक्षक और औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान करीब 9 लाख की दवाई पकड़ी गई। मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के भरथना रोड पर संचालित हॉस्पिटल का है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार शाम को जिला औषधि अधिकारी समेत औरैया की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई में लाखों रुपए की दवाई पकड़ी। इसके बाद सभी दवाइयों को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को सौंप दी। छापेमारी टीम में जिला औषधि निरीक्षक इटावा रजत कुमार पांडेय, जिला औषधि निरीक्षक ज्योत्सना शामिल रही।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने कहा कि जनपद में इसी तरह से बिना लाइसेंस के संचालित अवैध मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस हॉस्पिटल में बिना मेडिकल लाइसेंस लिए बड़ी तादात में दवाइयों की बिक्री हो रही थी। इसकी शिकायत एक व्यक्ति के द्वारा दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में छापेमारी हुई। मेडिकल स्टोर संचालक से जब स्टोर के संबधित कागजात मांगे गए तो वह दिखाने असमर्थ दिखा। इसपर हमारी टीम ने सभी दवाइयां जब्त कर ली। मेडिकल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment